उरई, नवम्बर 20 -- आटा। कदौरा ब्लॉक के ग्राम जोराखेरा स्थित शंकरजी के स्थान पर हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल दंगल का भव्य आयोजन हुआ। एक शताब्दी से चली आ रही इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देशभर के दिग्गज पहलवानों ने दांवपेंच से दर्शकों को रोमांचित किया। दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती खास आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखने के लिए क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। दिल्ली, हरियाणा, प्रयागराज, गोंडा, पंजाब, हाथरस, अलीगढ़ समेत कई जिलों और प्रांतों के पहलवान दंगल में शामिल हुए। गोंडा की शिवांगी और प्रयागराज की सोनम पांडेय के बीच भिड़ंत दर्शकों के रोमांच का केंद्र बनी। इसमें शिवांगी ने जीत दर्ज की। मोनू (दिल्ली) बनाम हर्षवर्धन (पंजाब) की भिड़ंत में मोनू विजयी रहे। अरुण हाथरस और अंशु अलीगढ़ के बीच टक्कर में अरुण ने बाजी मारी। बाबा बजरं...