प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सावन की विदाई की बेला में झूमकर बरसे सावन से शहरियों की मुसीबत बढ़ गई। सुबह चंद घंटे जमकर बारिश हुई तो क्या कछार और क्या उपरहार हर सड़क ताल बन गई। जलभराव कुछ ऐसा रहा कि आजाद पार्क गेट नंबर तीन के सामने ऊंचाई पर तो विश्वविद्यालय के सामने घुटनों तक पानी से लोगों को गुजरना पड़ा। जलभराव ने यह बता दिया कि नगर निगम ने कितनी ईमानदारी से नाला सफाई कराई है। सुबह सात बजे के करीब शुरू हुई बारिश दोपहर एक बजे तक जारी रही। इस दौरान पानी इतनी तेज बरसा कि मोहल्लों में देखते ही देखते जलभराव हो गया। सुबह 10 बजे जब दफ्तर के लिए लोग निकले तो वास्तविक समस्या सामने आई। जवाहर लाल नेहरू मार्ग पार्वती अस्पताल के सामने सड़क पर पानी भरा हुआ था। बालसन चौराहे पर जबर्दस्त पानी जमा था। रेन कोट पहने शहरी दफ्तर के लिए नि...