धनबाद, अगस्त 4 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी स्थित वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी के पांडेडीह हरित उधान के समीप रविवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई। इस घटना से पांडेडीह व बिहार धौड़ा के लोगों में दहशत व्याप्त व्याप्त हो गया है। जमीन धंसने से उसमें एक नीम का पेड़ भी समां गया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल कोलियरी प्रबंधन के अलावे तेतुलमारी थाना की पुलिस को दी। इधर सूचना पाकर पुलिस पहुंची और उक्त मार्ग में लोगों की आवाजाही बंद करा दी। ग्रामीणों ने किसी भी वक्त अनहोनी की घटना को लेकर प्रबंधन से पुनर्वास कराने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह जोरदार आवाज के साथ जमीन अचानक धंस गई। ग्रामीणों ने बताया कि घटना स्थल के कुछ ही दूरी पर अवैध कोयले का उत्खनन किया जाता है। एक माह पूर्व उक्त स्थान से थोड़ी ही दूरी पर...