जामताड़ा, अक्टूबर 30 -- जोरडीहा गांव में जगद्धात्री पूजा की तैयारियां अंतिम चरण पर,भक्तिमय माहौल में डूबा गांव फतेहपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड के सिमलाडंगाल पंचायत अंतर्गत बंगाली बहुल गांव जोरडीहा में जगद्धात्री पूजा-अनुष्ठान की तैयारियां जोरों पर हैं। पूरे गांव में साफ-सफाई का कार्य जोर सोर पर चल रहा है, वहीं दक्ष मूर्तिकार अपनी कलाकृतियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इस संबंध में प्रसिद्ध मूर्तिकार रूपेश पाल ने बताया कि देवी की प्रतिमा निर्माण एक साधारण कार्य नहीं। बल्कि यह ईश्वर की कृपा दृष्टि के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों में यह धारणा बनी हुई है कि अच्छे कलाकार केवल झारखंड के बाहर ही मिलते हैं। परंतु यह पूरी तरह गलत है। जिले में भी अनेकों प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिन्हें बस अपनी कला दिखाने के लिए सही मंच की आवश्यकता है। र...