संभल, नवम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के जोया-संभल मार्ग पर शनिवार सुबह एक कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। असमोली थाना क्षेत्र के गांव नट वाली मढैया निवासी नेपाल पुत्र यशपाल साप्ताहिक बाजार जा रहा था। तभी गांव डभोई के पास सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे नेपाल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को असमोली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे संभल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी असमोली ने बताया कि कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में युवक घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए संभल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...