सुल्तानपुर, नवम्बर 27 -- ग्रामीण खेल लीग की बैडमिंटन स्पर्धा में जीडी गोयनका स्कूल ने लहराया परचम ओमकांत और शाद ने रजत के साथ बढ़ाया विद्यालय का गौरव सुलतानपुर, संवाददाता युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग 2025-26 (विधानसभा क्षेत्र 188) की बैडमिंटन स्पर्धा में जीडी गोयनका स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने कुशल और प्रभावी प्रदर्शन से प्रतियोगिता में पूरी तरह वर्चस्व स्थापित किया। 26 एवं 27 नवंबर को अवध फ़िजिकल एकेडमी तथा अन्य निर्धारित खेल स्थलों पर हुई। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागियों के मध्य रोमांचक और कड़े मुकाबले देखने को मिले। जिनमें तकनीक, सामरिक क्षमता और फिटनेस का उच्च मानक दिखाई दिया। बैडमिंटन के डबल्स वर्ग में जीडी गोयनका की छात्रा जोया खान और शाहिस...