अमरोहा, दिसम्बर 12 -- शहर के जोया रोड पर बंबूगढ़ तिराहे से रोडवेज बस स्टैंड की ओर जलनिकासी के लिए कराए जा रहे नाला निर्माण के लिए ठेकेदार ने सड़क के बराबर में लापरवाही से बजरी डलवा दी। बीच सड़क तक फैली बजरी से सड़क संकरी होने पर वाहनों को रफ्तार नहीं मिल रही है। हादसों का खतरा बना है। मौसम में कोहरा बढ़ रहा है। दृश्यता घटने से सड़कों पर हादसों का खतरा बढ़ा है। ऐसे में जोया रोड पर किया जा रहा नाला निर्माण राहगीरों, स्थानीय लोगों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना है। दरअसल ठेकेदार ने सड़क पर बेतरतीब तरीके से बजरी डलवा दी है। इसके चलते सड़क संकरी हो गई है। बजरी से बचने के चक्कर में खासकर रात के समय रफ्तार से आते वाहन अनियंत्रित होने के बाद ब्रेक लगाने पर तिराहे पर जाम लग रहा है। बीच सड़क पर करीब 100 मीटर दूर तक फैली हुई बजरी की वजह से सब...