अमरोहा, अगस्त 21 -- नगर पंचायत जोया के सभासदों ने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम निधि गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। बताया कि जोया में परंपरागत रूप से भादो माह में दो दिन का छड़ी मेला लगता था। लेकिन वर्तमान में ठेकेदार, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और बड़े बाबू की मिलीभगत से 40 दिन का रात्रिकालीन नुमाइश मेला लगाया जा रहा है। सभासदों ने चिंता जताई कि जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच रात्रिकालीन मेला नगरवासियों के लिए समस्या बन सकता है। मेले में लगने वाले ऊंचे झूले और मौत का कुआं जैसे खतरनाक खेल पहले भी नुकसान का कारण रहे हैं। तेज साउंड सिस्टम से हृदय रोगियों को परेशानी हो रही है। आसपास की लाइब्रेरी, मदरसे, अस्पताल और स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बताया कि मेले में अब तक दो बार झगड़े हो चुके हैं और दो गुट बन गए हैं। इससे गोलीबारी की...