अमरोहा, जुलाई 19 -- किराए की कार के चालक ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए हाईवे किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में एक परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में हरियाणा नंबर की कार के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी थाना क्षेत्र के ऊंचापुल में कैलाश मेहरा का परिवार रहता है। गुरुवार को कैलाश मेहरा अपनी पत्नी शारदा मेहरा व माता तुलसी मेहरा के साथ मुरादाबाद से दिल्ली जा रहे थे। सफर के लिए उन्होंने हरियाणा नंबर की एक कार किराये पर बुक की थी। जैसे ही कार डिडौली कोतवाली क्षेत्र में पहुंची तभी चालक ने लापरवाही से हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मुरादाबाद के निज...