अमरोहा, सितम्बर 6 -- जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी को लेकर शुक्रवार को कस्बा जोया का माहौल भी नूरानी रहा। घरों में नजर-ओ-नियाज के बीच जगह-जगह जिक्रे नबी का सिलसिला चलता रहा। रजा रुयते हिलाल कमेटी के संयोजन में दोपहर में निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी में परचमे इस्लाम लेकर शामिल आशिकाने रसूल ने नारा-ए-तकबीर अल्लाह-हू-अकबर की सदाएं बुलंद करते हुए रसूले खुदा की तालीमात को बयां किया। पैगंबर-ए-इस्लाम की यौमे विलादत का जश्न मनाने के लिए सुबह से ही लोगों का जोश और जज्बा देखने लायक था। चेहरों पर इस्लामिक टेटू लगाकर हाथों में झंडे थामे बच्चे भी इन खुशियों का हिस्सा बने रहे। हर तरफ से नातिया कलाम की आवाजों ने फिजा में नूरानियत का रंग भर दिया। दोपहर में संभल चौराहे से शुरू हुआ जुलूस-ए-मोहम्मदी मोहल्ला इकबाल नगर होते हुए पहले जोया चौराहा पहुंचा। यहां से कई मोहल्लों...