अमरोहा, जुलाई 19 -- नोडल अधिकारी की तहरीर पर डिडौली पुलिस ने दो पैथोलॉजी लैब व एक क्लीनिक संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों का संचालन अवैध तरीके से किया जा रहा था। कार्रवाई के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। बीती तीन जुलाई को नोडल अधिकारी डा.शरद कुमार ने डिडौली के अख्तर मार्केट में सिटी पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया था। लैब पर जुनैद आलम नाम का युवक मिला था। जांच में सामने आया था कि स्वास्थ्य विभाग में लैब का पंजीयन नहीं है। निरीक्षण कर लौटे नोडल अधिकारी ने लैब संचालक शाने अली को नोटिस देकर जवाब तलब किया था। पैथोलॉजी लैब पर सील लगा दी थी। लेकिन नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद भी लैब संचालक शाने अली ने कोई भी शैक्षिक योग्यता या अन्य अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए। इसके अलावा नोडल अधिकारी ने कनपुरा रोड स्थित अल्फा पैथोलॉजी लैब ...