अमरोहा, मई 27 -- दिल्ली से घर लौट रहे सैलून कारीगर ने अचानक जोया ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। आत्महत्या के प्रयास में गंभीर घायल युवक को पुलिस ने जोया सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव दाऊद सराय निवासी चांद खां का बेटा शुएब दिल्ली में रहकर सैलून का काम करता है। सोमवार को वह दिल्ली से घर लौट रहा था। दोपहर में बस से उतरने के बाद वह जोया ओवरब्रिज पर पहुंच गया और फिर देखते-देखते उसने ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। ओवरब्रिज से युवक को कूदता हुआ देख राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शुएब को पास ही जोया सीएचसी में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज से कूदने वाले घायल युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है, गंभीर चोट...