अमरोहा, जून 1 -- कस्बा स्थित केयर हॉस्पिटल के संचालक तैय्यब चौहान के खिलाफ डिडौली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिकायत पर नोडल अधिकारी ने कुछ दिन पहले ही इस हॉस्पिटल में सील लगा दी थी। मामला जोया के मोहल्ला खेड़ा में संचालित केयर हॉस्पिटल से जुड़ा है, जिसका संचालन तैय्यब चौहान द्वारा किया जा रहा था। स्वास्थ्य अधिकारियों के संज्ञान में आया था कि यहां पर गांव गौसपुर मिलक के रहने वाले फुरकान की पत्नी गुलिस्ता, गांव पीलाकुंड की रहने वाली रीना और संभल जिले सत्तूपुर के रहने वाली संगीता का सिजेरियन ऑपरेशन हुआ था। इसके अलावा अन्य महिलाओं की डिलीवरी की कराई गई थी। शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी। बीती 26 मई को नोडल अधिकारी डा.शरद कुमार, जोया सीएचसी प्रभारी डा.सुखदेव सिंह ने स्टाफ के साथ हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था। टीम को अस्पताल मे...