अमरोहा, जून 13 -- एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर थाना पुलिस ने गुरुवार को कस्बे में नगर पालिका और यातायात पुलिस के साथ फ्लाई ओवर के नीचे दोनों ओर की सर्विस रोड पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। कस्बे में फुटपाथ से अस्थायी दुकान व ठेलों को हटवाया गया। सर्विस रोड के बराबर में किए गए अवैध निर्माण को पुलिस ने जेसीबी से ध्वस्त कराया। इसके अलावा सड़क पर अवैध तरीके से खड़े किए गए वाहनों के चालान भी काटे। यातायात प्रभारी ने बताया कि कस्बे में अतिक्रमण की वजह से बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को ठीक कराने के लिए अभियान चलाया गया है। हटाई गई जगहों पर दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विरोध कर रहे दुकानदारों को टीम ने समझा बुझाकर शांत करा दिया। दोबारा अतिक्रमण न करने की नसीहत भी दी। नगर पंचायत ईओ विपिन कुमार सें...