सोनभद्र, सितम्बर 6 -- म्योरपुर। स्थानीय कस्बा की बेटी जोया अफरोज ने पहले ही प्रयास में एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा पास कर कस्बा सहित जिले का नाम रोशन किया है। स्व. शमीम की पुत्री जोया एलकेजी से इंटर तक की पढ़ाई रेणुकूट स्थित निर्मला कांवेंट विद्यालय से की और 12वी में वह सीबीएस्ई बोर्ड की परीक्षा की जिले में टापर रही। पहले ही प्रयास में नीट पास कर घर वालो के झोले में खुशियों की सौगात दे दी। कस्बा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव, सलीम, पंकज, बिट्टू, पंकज सिंह, संतोष आदि ने जोया की सफलता पर बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...