नई दिल्ली, फरवरी 24 -- गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जोया खान को अब नादिर शाह मर्डर केस में भी गिरफ्तार कर लिया है। जोया को इससे पहले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद जोया को पटियाला हाउस कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पिछले साल दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में जिम संचालक नादिर शाह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड ने राजधानी को सन्न कर दिया था। दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि हत्याकांड को हाशिम बाबा गैंग ने अंजाम दिया था। दिल्ली पुलिस का दावा है कि जेल में बंद हाशिम बाबा का पूरा गैंग उसकी पत्नी संभाल रही थी और नादिर शाह हत्य...