नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- बीते कुछ महीनों से भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव आया है। ट्रंप के टैरिफ की बात हो या फिर हाई वैल्यूएशन, ऐसे कई कारण हैं जिसने निवेशकों को अलर्ट मोड में रखा है। हालांकि, इस माहौल के बीच भी कुछ शेयरों ने तगड़ा रिटर्न दिया है। इनमें से एक शेयर गौतम अडानी समूह की कंपनी का भी है। इसके अलावा इटरनल और मारुति के शेयरों ने भी शानदार रिटर्न दिया है।अडानी पावर में उछाल अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर के शेयर ने तीन महीने की अवधि में करीब 27% की बढ़त दर्ज की है। कंपनी का शेयर बीएसई पर Rs.119.34 से बढ़कर Rs.152 तक पहुंचा। हालांकि मंगलवार को यह शेयर मामूली गिरावट के साथ Rs.151.45 पर बंद हुआ। यहां बता दें कि अडानी पावर ने 1:5 रेश्यो से शेयरों को स्प्लिट भी किया। अडानी पावर के निदेशक मंडल ने एक अगस्त 2025 को अपनी बैठक में ख...