नई दिल्ली, जुलाई 2 -- आज जोमैटो यानी इटर्नल का शेयर Rs.259 पर है। मार्च के बाद से इसमें 30% की जबरदस्त उछाल आई है, लेकिन कंपनी की कमाई पर गंभीर सवाल हैं। हर Rs.1 की कमाई के लिए निवेशक Rs.480 देने को तैयार हैं। यानी P/E रेश्यो 480 गुना है, जो बाकी कंपनियों (औसतन 156 गुना) से कहीं ज्यादा है।टमाटर के भाव बिक रहा था शेयर जोमैटो ने 2021 में Rs.160 पर शेयर मार्केट में एंट्री की। फिर यह Rs.40 तक गिर गया। लोग मजाक उड़ाते थे, "टमाटर के भाव बिक रहा है।" लेकिन जिन्होंने Rs.40 पर खरीदा, वे Rs.300 तक 650% मुनाफा कमा चुके हैं। वहीं, IPO में खरीदने वाले अब भी नुकसान झेल रहे हैं।बड़ी चिंता: क्विक कॉमर्स की जंग Equitymaster.com के मुताबिक जोमैटो ने घर बैठे 10 मिनट में सामान पहुंचाने वाली सर्विस देने का दावा करने वाली कंपनी ब्लिंकिट को खरीदा था, लेकिन अब S...