औरैया, सितम्बर 14 -- औरैया। अयाना थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर में गुजरात से शनिवार देर रात युवक का शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान गांव निवासी सोवन कुशवाहा के 25 वर्षीय पुत्र विकास के रूप में हुई है। गांव के लोगों ने बताया कि विकास गुजरात में रहकर जोमैटो में नौकरी करता था। शुक्रवार की रात वह साथियों के साथ जा रहा था तभी ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहां पुलिस कार्रवाई पूरी होने के बाद गांव के ही साथ गए युवक शव को एंबुलेंस से घर लाए। शव पहुंचते ही घर पर लोगों की भीड़ जुट गई और परिजनों में चीत्कार मच गई। परिजनों ने बताया कि विकास तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। अचानक हुई मौत से परिजन बदहवास हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...