नई दिल्ली, जनवरी 22 -- प्रोपस्टैक द्वारा एक्सेस किए गए लीज डीड दस्तावेजों के अनुसार, जोमैटो की पैरेंट कंपनी, इटरनल लिमिटेड ने गुरुग्राम के इंटेलियन पार्क में सात मंजिल (2.78 लाख वर्ग फुट) कार्यालय स्थान 2.33 करोड़ रुपये मासिक किराए पर लीज पर लिया है।फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी ने यह स्पेस गुरुग्राम के सेक्टर 59 स्थित इंटेलियन पार्क (TRIL आईटी सिटी) में लिया है। दस्तावेजों के मुताबिक, यह लीज मकान मालिक मिकाडो रिएल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुई है। लीज्ड परिसर में ग्राउंड फ्लोर और चौथी से नौवीं मंजिल शामिल है, जिसका कुल चार्जेबल एरिया 2,78,249 वर्ग फुट है। लीज अक्टूबर 2025 से शुरू हुई है। जोमैटो प्रति वर्ग फुट 84 रुपये प्रति माह किराया देगी। दस्तावेज के अनुसार, कंपनी ने छह महीने के किराए के बराबर सुरक्षा जमानत राशि भी जमा कराई है। ...