नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- Zomato share price: बाजार की जबरदस्त रिकवरी के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इटर्नल लिमिटेड (पूर्व में जोमैटो) के शेयर को खरीदने की लूट मच गई। ट्रेडिंग के दौरान इटर्नल लिमिटेड के शेयर 211.50 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 3% उछलकर 218.20 रुपये पर पहुंच गए। जून 2024 में इस शेयर की कीमत 146.85 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 304.50 रुपये है। शेयर का यह भाव दिसंबर 2024 में था।क्या कहा कंपनी ने इटर्नल लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंजों को अपनी निष्क्रिय स्टेप-डाउन सहायक कंपनी जोमैटो नीदरलैंड बी.वी. के लिक्विडिटेशन के बारे में सूचित किया। जानकारी के मुताबिक नीदरलैंड स्थित सहायक कंपनी ने 9 अप्रैल, 2025 से परिचालन बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी ने स्पष्...