नई दिल्ली, मई 21 -- Shiprocket IPO: जोमैटो और टेमासेक द्वारा समर्थित लॉजिस्टिक्स टेक कंपनी शिपरॉकेट ने आईपीओ की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी ने प्री-फाइलिंग रूट के तहत सेबी के साथ गोपनीय रूप से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल करके लिस्टिंग की दिशा में अपना पहला औपचारिक कदम उठाया है।क्या है आईपीओ की डिटेल कंपनी आईपीओ के जरिए लगभग 2,000-2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और मौजूदा निवेशकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है। शिपरॉकेट ने एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड को मर्चेंट बैंकर के रूप में शामिल किया है। शिपरॉकेट ने सेबी की गोपनीय फाइलिंग प्रणाली को चुना है, जो कंपनियों को आईपीओ के करीब आने तक संवेदनशील व्यावसायिक विव...