चक्रधरपुर, दिसम्बर 23 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के डुकरी गांव के कुकड़ा उड़ा मैदान में द्वितीय किली सामाड वार्षिक जोमसुईम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम जिले के अलावा पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसवां और खूंटी जिले से समाज के लोग अपने पारंपारिक परिधान में शामिल हुये। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरा के अनुसार दियुरी द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित झारखंड हाई कोर्ट के न्यायधीश भूपेश सामाड, पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड, मानकी कृष्ण सामाड,शिक्षक मनोहर सामाड, दियुरी सुरेन्द्र सामाड द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इसके बाद उपस्थित लोगों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विजय सिंह सामाड स्वागत भाषण देते हुये समा...