चक्रधरपुर, अगस्त 12 -- चक्रधरपुर। सांसद जोबा माझी ने सोमवार को दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में इलाजरत सूबे के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अपोलो अस्पताल पहुंची। यहां उन्होंने मंत्री के बड़े पुत्र सोमेस सोरेन से मुलाकात कर इलाज के संबंध में जानकारी ली। मंत्री पुत्र सोमेस सोरेन ने सांसद को बताया कि उनकी स्थिति पहले जैसी ही है। फिलहाल ऑपरेशन के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। सांसद ने मंत्री पुत्र को ढांढस बंधाते हुए कहा झारखंड के हजारों लोग मंत्री के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उम्मीद है ईश्वर हम सभी लोगों की प्रार्थना सुनेंगे और रामदास सोरेन स्वस्थ होकर पहले की तरह जनसेवा में जुटेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...