चक्रधरपुर, मई 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा केन्द्रीय कार्यकारणी समिति का गठन किया गया है। जिसमें पश्चिमी सिंहभूम जिले के कई नेताओं को जगह मिली है। वहीं सिंहभूम की सांसद और पूर्व मंत्री जोबा मांझी को महसचिव बनाया गया है। जोबा मांझी के महासचिव बनाये जाने पर उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं केन्द्रीय कार्यकारणी समिति में जिले के अन्य नेताओं को जगह मिली है, उसमें चाईबासा विधायक सह मंत्री दीपक विरुवा कार्यकारणी सदस्य, मझगांव विधायक निरल पूर्ति कार्यकारणी सदस्य, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव कार्यकारणी सदस्य, मनोहरपुर विधायक जगत माझी कार्यकारणी सदस्य सहित कई को जगह मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...