नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की जो पिछले 30 सालों में ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी हासिल नहीं कर पाया। जी हां, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 371 रन बोर्ड पर लगाए, इस दौरान जोफ्रा आर्चर ने पंजा खोला और 20.2 ओवर में 53 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर भी डाले। इसके बाद जब इंग्लैंड की बैटिंग की बारी आई तो टॉप ऑर्डर के फेल हो जाने के बाद जोफ्रा आर्चर ने बल्ले से भी कमाल दिखाया। आर्चर ने नंबर-9 पर बैटिंग करते हुए 105 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ शतकीय साझेदारी भी की। यह भ...