नई दिल्ली, जून 28 -- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हो चुकी है। इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरा मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू होगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया। जोफ्रा आर्चर के आने से इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत हो जाएगा। पहले मैच में भारत की तरफ से पांच शतक लगे थे, जिससे पता चलता है इंग्लैंड की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही थी लेकिन आर्चर के आने से ये कमी खत्म हो जाएगी। हालांकि उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर संशय बरकरार है। ईसीबी के पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब ने आर्चर की वापसी की संभावना जताई है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने फर...