लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर की स्वच्छता व्यवस्था में सुधार लाने के लिए नगर निगम लखनऊ ने बुधवार को जोन-3 में औचक निरीक्षण अभियान चलाया। जोनल सेनेटरी अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में कई वार्डों का निरीक्षण किया गया, जहां गंदगी और सफाई में लापरवाही पर तीन एजेंसियों पर जुर्माना लगाया गया। विवेकानंदपुरी में कचरे के ढेर, आकृति एंटरप्राइजेज पर 10 हजार जुर्माना विवेकानंदपुरी वार्ड में निरीक्षण के दौरान पुल से अस्पताल मार्ग तक सड़कों पर कचरे के ढेर लगे मिले। कई खाली प्लॉट और नालियां गंदगी से भरी थीं। सफाई सप्ताह में केवल एक बार किए जाने की बात बीट इंचार्ज ने स्वीकार की। इस पर आकृति एंटरप्राइजेज पर Rs.10,000 का जुर्माना लगाया गया और दो दिन में सफाई सुधारने का निर्देश दिया गया। सीतापुर रोड पर गंदगी, स्वच्छता अभियान प्रा. लि. पर 5 ह...