बागपत, जनवरी 15 -- बागपत। खेकड़ा स्थित दादा मेहराम अखाड़ा में गुरुवार को जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की ओर से गुरुवार को महिला व पुरुष जूनियर, सब जूनियर एवं सीनियर वर्ग की कुश्ती का ट्रायल किया गया। ट्रायल का शुभारंभ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार ने किया। जोन स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सब जूनियर वर्ग में सुभान, रमन, शुभम कुमार, सुहेल, महिला वर्ग में रूबी, प्रीति, महिला जूनियर वर्ग मे ईशा खोखर, माही, सीनियर पुरुष वर्ग में महफूज, कीर्ति कुमार, हर्ष धामा का प्रथम रहे, इन सभी का जोन स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। इस मौके पर हरीश मिश्रा, अंकित कुमार, शिप्रा, शिवानी त्यागी, भारत केशरी कपिल पहवान, गुरु बिंदु खरीफा, बॉबी पहलवान, संदीप वशिष्ठ, संदीप कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...