मिर्जापुर, फरवरी 16 -- अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के घरवासपुर की एथलीट कनिका कुमारी ने रविवार को वाराणसी के बड़ा गांव स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संस्थान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग दल विभाग वाराणसी के तत्वावधान में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल विभाग की दो दिवसीय जोन स्तरीय ग्रामीण खेलकूद के जूनियर बालिका वर्ग के गोला प्रक्षेप में 09.95 मीटर फेंक कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। कनिका की चचेरी बहन ज्योति ने प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में 9.42 मीटर गोला फेंक कर सिल्वर मेडल और जूनियर वर्ग में सुनैना ने लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीतकर जोन में जिले का नाम रौशन किया। घरवासपुर गांव की ये तीनों बालिकाएं लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव व जिले का नाम रौशन कर चुकी हैं। इसके साथ ही कबड्डी में अपने शानदार प्रदर्शन से सब जूनि...