लखनऊ, फरवरी 7 -- जोन छह में तैनात कर द्वितीय श्रेणी लिपिक ओम प्रकाश राजभर को नगर आयुक्त ने निलंबित कर दिया है। अनुचित लाभ के लिए उन्होंने म्युटेशन के दौरान एक भवन को किसी अन्य के नाम चढ़ा कर उसका टैक्स एसेसमेंट करवा दिया था। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर उनके निलंबन की कार्रवाई की गई। ओम प्रकाश राजभर इससे पहले जोन चार में तैनात थे। उस दौरान उन्होंने पेपर मिल कॉलोनी में एक भवन का म्युटेशन दूसरे के नाम करवा दिया। इस मामले की शिकायत के बाद उन्होंने म्युटेशन के दौरान गलत चढ़ाए नाम को हटा तो दिया पर सही व्यक्ति का नाम नहीं चढ़ाया। इस मामले की जांच नगर आयुक्त ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को सौंपी। उनकी जांच में ओम प्रकाश राजभर पर लगे आरोप प्रथम दृष्ट्या सही पाए गए। इस जांच रिपोर्ट पर नगर आयुक्त ने शुक्रवार को द्वितीय श्रेणी लिपिक को निलंबित करते...