रांची, जून 20 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जोन्हा फॉल में एनडीआरएफ, अनगड़ा थाना की पुलिस और पर्यटनकर्मियों ने शुक्रवार को दिन भर डीपीएस रांची के शिक्षक को फॉल के किनारे में खोजने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। फॉल से गिर रहे पानी का रौद्र रूप देखकर एनडीआरएफ की टीम लौट गई। पर्यटनकर्मियों ने फॉल के नीचे चट्टान की खोह में फंसे होने की आशंका जताई है। लेकिन पानी का उफान देखकर अंदर जाने की हिम्मत नहीं हुई। पानी कम होने के बाद ही शिक्षक को खोजने का प्रयास किया जाएगा, रात में बारिश नहीं हुई तो पानी का उफान और धार कम होने के बाद शनिवार को खोजने का प्रयास किया जाएगा। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने बताया कि शनिवार को स्थिति देखकर एनडीआरएफ की टीम को बुलाई जाएगी। पानी की धार में बह गए शिक्षक माइकल के पिता, बहन और उनके दोस्त दिन भर फॉल के पास डटे...