रांची, जून 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के जोन्हा फॉल की तेज धार में फोटो खिंचाने के दौरान डीपीएस रांची का शिक्षक 40 वर्षीय माइकल घोष बह गए। घटना गुरुवार को दिन के 3:30 बजे की है। बताया जाता है कि डीपीएस सेटेलाइट कॉलोनी कांके रांची के निवासी डीपीएस के संगीत शिक्षक माइकल घोष डीपीएस के ही अपने दो शिक्षक मित्र पंकज श्रीवास्तव और ऋतविक सामंता के साथ गुरुवार को चार पहिया वाहन से दिन के डेढ़ बजे जोन्हा फॉल घूमने पहुंचे थे। सभी फॉल के पास सीढ़ी पर बैठकर खाना खा रहे थे। खाने के बाद माइकल घोष पानी के बीच पत्थर पर चले गए और अपने दोस्तों को फोटो खींचने के लिए कहा। इसी दौरान पत्थर पर फोटो खींचने के दौरान फिसलने से पानी की तेज धार में वह बह गए। वहां मौजूद उनके दोस्त शोर मचाने लगे। माइकल घोष मूलरूप से धनबाद के निवासी हैं। वर्तमान में वे रांची के अल्का...