रांची, नवम्बर 21 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र जोन्हा की प्रशिक्षु तीरंदाज बेबी कुमारी ने वाराणसी में खेले गए 69वें स्कूल नेशनल गेम्स अंडर 14 इंडियन राउंड बालिका में तीन स्वर्ण पदक झारखंड के लिए जीता। कोच रोहित कुमार ने बताया कि बेबी ने अपने प्रदर्शन से रैंकिंग राउंड में पहला स्वर्ण पदक जीता है। बेबी ने व्यक्तिगत ओलंपिक राउंड में झारखंड की ही तीरंदाज सुनीता टूटी को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। वहीं टीम इवेंट में भी मणिपुर को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता है। टीम में बेबी कुमारी, सुनीता टूटी, आलोमणि महतो और रचना टूटी शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...