बदायूं, नवम्बर 23 -- 22 बीडीएन 44-सहसवान तहसील क्षेत्र के गांव जोनेरा पर महावा नदी के समीप बने रपटा पुल पर आये बाढ़ के पानी के बीच से गुजरत बाइक सवार। फाइल फोटो 22 बीडीएन 45-जोनेरा गांव में संवाद रपटा पुल की जगह लघु सेतु की मांग को लेकर हिन्दुस्तान संवाद में अपनी बात रखते ग्रामीण। 22 बीडीएन 46-नरेश कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बदायूं। सहसवान तहसील क्षेत्र के गांव जोनेरा पर महावा नदी के समीप बने रपटा पुल की जगह ग्रामीण लघु सेतु बनवाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों को यह मांग करते-करते कई वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज तक मांग अधूरी है। ग्रामीणों का कहना है बरसात के दिनों में बाढ़ आने पर बाढ़ का पानी रपटा के ऊपर से जब गुजरता है तब आने जाने में दिक्कत होती है। महावा नदी के समीप बसे गांव जोनेरा के लिए मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग ...