चक्रधरपुर, फरवरी 26 -- बंदगांव।बंदगांव प्रखंड ओटार पंचायत के जोनुवा फुटबॉल मैदान में मागे परब पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख पीटर घनश्याम तियु थे। फाइनल माताल ग्रुप रंगासाई और होनहागा स्टार के बीच खेला गया। माताल ग्रुप रंगा साई टीम ने 3 गोल कर खिताब अपने नाम किया। होनहागा स्टार की टीम 2 गोल ही कर सकी। तीसरे स्थान पर रोशन एफसी, चौथे पर हाईबुरु एंड हाईबुरु टीम एवं पांचवे स्थान पर खैरुडीह एफसी की टीम रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथुन गागराई ने कहा कि जिले में फुटबॉल खिलाड़ियों की कमी नहीं है। यहां के खिलाड़ी देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। झारखंड सरकार ऐसे खिलाड़ियों को चिह्नित कर उनका भविष्य सवार रही है। मौके पर पीटर घनश्याम तियु ने...