चक्रधरपुर, अक्टूबर 12 -- बंदगांव, संवाददाता। ओटार पंचायत के जोनुवा में पिछले दिनों 2 व्यक्ति की मौत डायरिया से हो गई थी। सूचना मिलने पर बीडीओ भीषम कुमार के निर्देश से कराईकेला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोमरो पुटसाई एवं जोनुवा गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर में पुटसाई में 14 लोगों की जांच की गई। इसमें 4 लोगों का रक्त जांच किया था। जोमरो पुटसाई में 3 लोगों को स्लाइन दिया गया। इसमें 2 लोगों में डायरिया का लक्षण मिला। वहीं, जोनुवा में 15 लोगों में दवा दी गई जिसमें 4 लोगों में डायरिया का लक्षण था। 3 बुखार पीड़ित का इलाज किया गया। स्वास्थ्य कर्मी के मुताबिक दूषित जल के सेवन से डायरिया हुआ था। लोगों को डायरिया से बचाव की दवा नि:शुल्क रूप से दी गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को डायरिया से बचाव की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा दूषि...