चतरा, जून 6 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। निर्जला एकादशी के मौके पर शुक्रवार को भद्रकाली मंदिर इटखोरी में पूजा अर्चना करनें वाले महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर माता के मुख्य मन्दिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात अन्य देवालय में भी पूजा अर्चना किया। इधर निर्जला एकादशी करने वाली बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं नें शाम को ही माता के दरबार पहुंचकर दर्शन के बाद रात में मन्दिर परिसर में ही रूक कर सुबह नदी में स्नान दान के बाद पूजा कर घर लौटे। निर्जला एकादशी के महत्व को भद्रकाली मंदिर के पुजारी विवेक तिवारी नें बताते हुए कहा कि हिंदू सनातन धर्म में व्रत पूजन का विशेष महत्व है। इसमें एकादशी की खास मान्यता है। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी कहा जाता है। भीम ने एक मात्र इसी उपवास को रखा था और मूर्छित हो गए थे। इसे भीमसेन...