जहानाबाद, जून 17 -- जहानाबाद, निज संवाददाता गया में चल रहे जोनल स्टेट अंडर - 18 बालिका एवं बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में स्थानीय प्रतिभा नगर अवस्थित पीपी पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में जहानाबाद की टीम ने नवादा , गया एवं अरवल जिले की टीम को हराकर बालक वर्ग में चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं बालिका वर्ग रनर आप रहीं। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में क्षेत्र की विभिन्न टीमों ने भाग लिया और अपनी दमदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। इस विद्यालय के बालक वर्ग में जहानाबाद की ओर से रोहित कुमार , कन्हैया कुमार एवं सौरव कुमार ने हिस्सा लिया एवं अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई । वहीं बालिका वर्ग में रिया कुमारी, अनन्या कुमारी, अंजुशा, अलिशा, सुहानी ने इस प्रतियोगिता में जहानाबाद की तरफ से भाग लि...