बहराइच, सितम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता। शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा, मूर्ति विसर्जन और दशहरा जैसे त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। मंगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने सभी ज़ोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ भ्रमण कर लें और आम लोगों से संवाद कर कानून व्यवस्था की स्थिति समझें। उन्होंने कहा कि जुलूस और विसर्जन मार्गों की जांच जरूर करें और अगर कहीं सीसीटीवी कैमरे खराब हों तो उन्हें ठीक कराएं। कार्यक्रम आयोजकों और उनके वॉलंटियर्स की सूची भी अपने पास रखने के निर्देश दिए गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को कहा गया कि अपने क्षेत्र के सम्मानित लोगों को "शांति मित्र" के रूप में चिन्हि...