बेगुसराय, नवम्बर 5 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर 6 नवंबर को होने वाले मतदान को सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए जोनल एवं सुपर जोनल अधिकारियों की ब्रीफिंग डीएम के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। डीएम तुषार सिंगला ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्य से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मतदान दिवस पर सुचारू संचालन, सुरक्षा व्यवस्था व संचार समन्वय पर विशेष बल दिया। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया में लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित ...