पाकुड़, अगस्त 26 -- पाकुड़। डीएवी पब्लिक स्कूल, जामाडोबा, धनबाद में आयोजित डीएवी के जोनल लेवल खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न स्कूलों से आए खिलाड़ियों को परास्त कर डीएवी पाकुड़ की बालिका वर्ग ने अंडर-14 वॉलीबाल प्रतियोगिता में जीत हासिल कर अपने विद्यालय एवं जिले का नाम रौशन किया। 23 एवं 24 अगस्त को आयोजित वॉलीबॉल के इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य के दर्जनों टीम ने भाग लिया। जिसमें सभी टीम को परास्त कर पाकुड़ की छात्राओं ने विजयी पताका फहराया एवं डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता हेतु चयनित किए गए। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन शीतकाल में नई दिल्ली के खेलगांव में किया जाएगा। मंगलवार को विद्यालय के प्रातः कालीन सभा में प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने सभी विजेताओं को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया l उन्होंने छात्रा...