फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- फरीदाबाद/बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज में शनिवार को जोनल यूथ फेस्टिवल में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कॉलेज प्रबंधन ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर छात्रों को सम्मानित किया और 11 से 13 नवंबर तक होने वाले इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल के लिए शुभकामनाएं दीं। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फरीदाबाद-झज्जर जोन का जोनल यूथ फेस्टिवल तीन से पांच नवंबर तक पलवल स्थित सरस्वती महिला कॉलेज में आयोजित हुआ था। इसमें फरीदाबाद, पलवल और झज्जर जिले के लगभग 38 कॉलेजों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। करीब 45 सांस्कृतिक व साहित्यिक इवेंट्स में हुए मुकाबलों में अग्रवाल कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 28 इवेंट्स में पुरस्कार अपने नाम किए। कॉलेज ने 10 प्रथम, 10 द्वितीय और आठ तृतीय स्थान हासि...