रामपुर, फरवरी 25 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जा रहीं हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा शांति पूर्वक नकल विहीन सम्पन्न हुई है। दोनों पालियों में आयोजित हिंदी के पेपर में जोनल मजिस्ट्रेट बने उपजिलाधिकारी कुमार गौरव ने राजकीय इंटर कालेज बादली, टांडा सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है। इसके अलावा तहसीलदार द्वारा भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। उधर परीक्षा सम्पन्न होने तक पुलिस बल परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...