नैनीताल, अप्रैल 25 -- भवाली। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में ग्रुप बी ज़ोनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। अंडर-17 बाल वर्ग की ट्रॉफी मेजबान स्कूल की टीम के नाम रही। समापन अवसर पर शुक्रवार को मुख्य अतिथि मेजर जनरल राजेंद्र राय रहे। उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। अंडर 17 बालक वर्ग में सैनिक स्कूल झांसी उप विजेता रहा। इस श्रेणी में कैडेट लोकेश रावत को 'सर्वाधिक स्कोरर का पुरस्कार मिला, जबकि कैडेट दिव्यम बिष्ट को 'सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर घोषित किया गया। कैडेट जतिन डूडियान (सैनिक स्कूल रेवाड़ी) को 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला। अंडर-15 बालक वर्ग में भी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। सैनिक स्कूल झांसी उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में सैनिक स्कूल झुंझुनू ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया, जबकि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल उपविजेता र...