बागपत, मई 13 -- क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस मेरठ ज़ोन की रग्बी, योगा व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में सात जनपदों के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि सिस्टर डा. जेस्सी जॉस व प्रधानाचार्या सिस्टर सजिथा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर खेल भावना, अनुशासन व परिश्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। मेरठ ज़ोन के शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, मेरठ, हापुड़ व बिजनौर आदि जिलों के विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। रग्बी व योगा प्रतियोगिता के तीनों श्रेणियों व -14, व-17, व-19 में बागपत के क्रिस्टु ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन बना। अतिथियों ने विजेत...