भागलपुर, जून 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता एएसआईएससी जोनल पेंटिंग प्रतियोगिता शनिवार को कार्मेल स्कूल में संपन्न हो गई। इसका उद्घाटन प्राचार्या सिस्टर आशा, मैनेजर सिस्टर सुजाता, उप प्राचार्या सिस्टर जैकलिन, कोऑर्डिनेटर प्रीसका, शैलेन्द्र और छात्रा अर्चना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत गीत रिशिका, अश्मिता, आहना, अक्षिता आदि प्रस्तुत किया। मंच संचालन हिमाद्री और श्रेयशी ने किया। कार्यक्रम का संचालन मिस सांत्वना सिसोदिया, मिस स्नेहा बनिक व आर्ट पेंटिंग शिक्षक शैलेन्द्र ने किया। यह जानकारी स्कूल के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सब जूनियर वर्ग में पहले स्थान पर स्तुति प्रिया (होली फैमिली स्कूल), दूसरे स्थान पर शांभवी कुमारी (संत जोसफ स्कूल, भागलपुर) ...