किशनगंज, नवम्बर 9 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सुचारू संचालन हेतु प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारी-सह-सेक्टर पदाधिकारी एवं संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों का संयुक्त ब्रीफिंग शनिवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति, किशनगंज के गोदाम संख्या-06 में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने संयुक्त रूप से पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एक टीम की तरह कार्य करें तथा आगामी 3 से 4 दिनों तक विशेष अलर्ट मोड में रहें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था सुदृढ़ रूप से हो तथा कैमरा इस प्रकार ल...