उरई, नवम्बर 9 -- उरई। संवाददाता जोनल चैंपियन टूर्नामेंट में पहले दिन रविवार को कड़े मुकाबले के बाद डीसीए जालौन ब्लू को शिकस्त देते हुए औरैया की टीम ने मैच जीता। जबकि दूसरा मैच डीसीए जालौन रेड को पराजित कर इटावा ने जीता। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा आयोजित पुलिस लाइन ग्राउंड पर वीरेंद्र पाल सिंह चैंपियन टूर्नामेंट में पहले दिन मैच का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक उरई राजीव शर्मा ने टीम से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच औरैया और डीसीए ब्लू के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए डीसीए जालौन ब्लू ने 8 विकेट खोकर 101 रन बनाए। जिसमें आजाद द्विवेदी ने 37, यश निषाद ने 23, राम दुबे के 20 रन शामिल हैं। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरैया डीसीए टीम के अभिनय ने शानदार खेलते हुए 64 रन बनाए। जिसमें 12 बाउंड्री शामिल हैं। कलम ने 10, प्रणव के 19 रन बनाए की मदद...