बरेली, जुलाई 21 -- कांग्रेस की संगठनात्मक समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष व जोनल कोऑर्डिनेटर प्रदीप माथुर रविवार को बरेली पहुंचे। इस दौरान उपजा प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की। बरेली पहुंचने पर कांग्रेसियों ने प्रदीप माथुर का जोरदार स्वागत किया संगठन की बैठक में उन्होंनेआगामी राजनीतिक रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाना सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए उन्हें जमीनी स्तर पर अधिक सक्रिय रहने का आह्वान किया। इसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष व प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, मह...